बुढलाडा : गांव कुलाना में शीतला माता के मेले में एक 18 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। मृतक युवक शम्मी उर्फ नानक के पिता सुखपाल सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसका बेटा शुक्रवार रात को नौ बजे अपने पड़ोसी के साथ मोटरसाइकिल पर गांव कुलाना में माता शीतला मंदिर में माथा टेकने गया था। उसके पड़ोस में रहने वाले लाल का रात के 11 बजे फोन आया कि शम्मी जब अपनी छाती पर टैटू बनवा रहा था तो खेतों में से तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने पीछे से उसकी गर्दन और पीठ पर तेज हथियारों से हमला कर दिया। आरोपित भीड़ का सहारा लेते हुए हथियारों समेत फरार हो गए। हमले के बाद जब नानक को सरकारी अस्पताल बुढलाडा दाखिल करवाया गया तो वहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना सिटी के इंचार्ज सुरजन सिंह ने बताया के मृतक शम्मी उर्फ नानक के पिता सुखपाल के बयानों के आधार पर तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों पर कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। युवक की हत्या की वजह अभी पता नहीं चल सकी है इसलिए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post