देश में कोरोना से बिगड़ते हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देर शाम देश को संबोधित किया। मोदी ने देश में कोरोना से बिगड़े हालात समेत ऑक्सीजन संकट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है।
केंद्र सरकार, राज्य सरकारें और प्राइवेट सेक्टर सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। पीएम ने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने की तैयारी तेजी से शुरू कर दी गई है। एक लाख नए सिलिंडर पहुंचाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो इस पर भी तेजी से काम हो रहा है। पीएम ने बताया कि रेलवे के द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है।ऑक्सीजन संकट के अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ हफ़्ते पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई। उन्होंने कहाजो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे एहसास है। जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनों को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं। चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है।
वैक्सीन पर भी बोले पीएम मोदी
उन्होंने कहा हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित की हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है। यह एक सामूहिक प्रयास है जिसके कारण हमारा भारत, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया।
टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे। दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए गए हैं।
एक मई से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा
पीएम ने कहा कि कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।
16Bet | The BEST casino online 2021| Best
ReplyDeleteAt 16bet, we offer a wide range of casino happyluke games and a range of 카지노사이트 games to choose from! 18+, Gambling 12bet Age & Players: 18+.
Post a Comment