बुढलाडा नगर कौंसिल के प्रधान की चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है आज एसडीएम श्री सागर सेतिया जी के नेतृत्व में हुई मीटिंग में प्रधान श्री सुखपाल सिंह वार्ड नंबर 17 और सीनियर मीत प्रधान श्री हरविंदर दीप स्वीटी और मीत प्रधान श्री सुभाष वर्मा वार्ड नंबर 2 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया, इस चुनाव प्रक्रिया पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक श्री बुधराम जी ने कहा कि यह चुनाव प्रक्रिया बिल्कुल निष्पक्ष ढंग से की गई जिसके लिए वह एसडीएम साहब का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे। उन्होंने कहा के नए चुने गए प्रधान शहर के लोगों की आशाओं पर खरा उतरेंगे। हालांकि अगर विशेषज्ञों की माने तो सुखपाल सिंह प्रधान पद की दौड़ से बिल्कुल बाहर थे, प्रधान पद के लिए हरविंदर दीप स्वीटी व नरेंद्र कौर विर्क के नामों की चर्चा की जा रही थी लेकिन उन पर सहमति नहीं हो सकी और इसी वजह से एन वक्त पर बाजी पलटी और सुखपाल सिंह को प्रधान चुन लिया गया, इस चुनाव को लेकर हैरानी भी प्रकट की जा रही है और खुशी भी क्योंकि सुखपाल सिंह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह बड़ी ही साधारण व्यक्ति हैं तथा ईमानदारी से चुनाव जीतने वालों में से एक है और उनका प्रधान बनना के लिए वरदान साबित हो सकता है।
Tags
Budhlada
Post a Comment